Stampede at Kubereshwar Dham : सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मची, 2 महिलाओं की दबने से मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल!

1120

Stampede at Kubereshwar Dham : सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मची, 2 महिलाओं की दबने से मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल!

 

ये भीड़ 6 अगस्त को होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए इकट्ठा हुई, अराजक माहौल!

 

Sehore : पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार सुबह भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए। कुबेरेश्वर धाम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया गया कि भारी भीड़ के कारण यहां भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। बताया गया कि ये भीड़ 6 अगस्त को निकलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए इकट्ठा हुई है। ये पहली बार नहीं है, जब कूबेरेश्व धाम में ऐसी घटना हुई है। इससे पहले रुद्राक्ष वितरण के आयोजन के समय भी भारी भीड़ होने से अराजकता हो गई थी।

बताया गया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाओं की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। इन महिलाओं अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने लोगों से स्थिति सामान्य होने तक संयम बरतने की अपील की है।

कुबेरेश्वर धाम में हुई भगदड़ के बाद कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। पंडित प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में निकलने वाली कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

 

भीड़ कांवड़ यात्रा के लिए इकट्ठा हो रही

सावन माह में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में 6 अगस्त को निकाली जाने वाली इस विशाल कांवड़ यात्रा में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया, जो 5 अगस्त रात 12 बजे से 6 अगस्त रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।

 

सहयोग बनाने की अपील

जिला प्रशासन ने आम लोगों से धैर्य और सहयोग बनाए रखने की अपील की है और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने को कहा है। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल, यातायात कर्मी और मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क है।