IAS Officers Transfer: छत्तीसगढ़ में 10 IAS अधिकारियों के तबादले, राहत आयुक्त हटाए गए

716
Major IAS Reshuffle

IAS Officers Transfer: छत्तीसगढ़ में 10 IAS अधिकारियों के तबादले, राहत आयुक्त हटाए गए

रायपुर: IAS Officers Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 10 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
IAS Officers Transfer:अविनाश चंपावत को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और राहत एवं पुनर्वास आयुक्त पद से हटाकर उन्हें अब सचिव सामान्य प्रशासन और जन शिकायत निवारण विभाग बनाया गया है।

IAS Officers Transfer: सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को उनके वर्तमान दायित्व के साथ-साथ सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग और राहत एवं पुनर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यहां देखिए पूरी तबादला सूची-