Received Award, not Champagne : मोहम्मद सिराज ने सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लिया, साथ में दी जाने वाली शैम्पेन की बोतल नहीं स्वीकारी!

568

Received Award, not Champagne : मोहम्मद सिराज ने सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लिया, साथ में दी जाने वाली शैम्पेन की बोतल नहीं स्वीकारी!

 

जानिए, क्या वजह थी, जो सिराज ने शैम्पेन की बोतल को हाथ भी नहीं लगाया!

 

Oval : टीम इंडिया के धांसू पेस गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में तो 5 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। इस तरह मैच में 9 विकेट लेकर इस भारतीय पेसर ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हमेशा के लिए याद रहेगा। सिर्फ सिराज ही नहीं, भारतीय फैंस के जहन में भी ये दौरा और सिराज का प्रदर्शन जिंदगीभर बसा रहेगा। सिराज ने 5 टेस्ट मैच की इस सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए और इसमें भी खास बात यह कि ओवल टेस्ट में जिस तरह से उन्होंने टीम को जीत दिलाई, उसने सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि हर देश के क्रिकेट फैंस के दिलों में छाप छोड़ी।

सिराज ने अवॉर्ड के साथ नहीं ली शैम्पेन

ओवल टेस्ट में मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। लेकिन, सिराज ने इस अवॉर्ड में सिर्फ मेडल ही लिया और साथ मे दी जाने वाली शैम्पेन की बोतल को लेने से इंकार कर दिया। जब सिराज अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो उन्होंने सिर्फ एक मेडल लिया और उसे गले में पहन लिया। शैंपेन की बोतल को वहीं छोड़ दिया।

सिराज के फैसले की यह वजह

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हर टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले को मेडल के साथ ही शैंपेन की बोतल भी देता है। मगर सिराज ने ये बोतल नहीं ली और उन्होंने ऐसा धार्मिक मान्यताओं के कारण किया। इस्लाम धर्म में शराब को ‘हराम’ या अपवित्र माना जाता है और क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक हर खेल में कई मुस्लिम खिलाड़ी अवॉर्ड या टूर्नामेंट जीतने पर शैंपेन सेलिब्रेशन से दूर रहते हैं। सिराज ने भी अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए शैंपेन नहीं ली। दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया और उन्होंने मेडल के साथ ही शैंपेन भी अवॉर्ड के रूप में ली।

उस शैम्पेन की कीमत इतनी ज्यादा 

सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद चैपल डाउन शैंपेन की बोतल दी जा रही थी, जो कि यूके का ब्रांड है। सिराज ने भले ही अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण उसे नहीं लिया, मगर भारतीय बाजारों में उसकी कीमत 15,425 रुपए से शुरू होती है। भारतीय बाजारों में ये शैंपेन उपलब्ध नहीं बताई जाती।

चैपल डाउन शैंपेन की खास बात

अब सवाल है कि चैपल डाउन शैंपेन बनती किस चीज की है? मिली जानकारी के मुताबिक, इसे अंगूरों से तैयार किया जाता है। चैपल डाउन वाइन में कुरकुरे खट्टे, मुलायम लाल सेब और हल्के एशियाई मसालों के स्वाद है। इस शराब को किसी खास अवसर या समारोह के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है।

क्या चमत्कार किया सिराज ने

सिराज इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे और साथ ही टीम इंडिया को जीत तक भी ले गए। सिराज का ये प्रदर्शन मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवास, जो रूट, हैरी ब्रूक और 5-5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के जॉश टंग और गस एटकिंसन पर भारी पड़ा। केनिंग्टन ओवल मैदान में सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। इस मैच के आखिरी दिन सोमवार 4 अगस्त को सिराज ने बचे हुए 4 विकेट में से 3 खुद झटके और टीम इंडिया की 6 रन से जीत पक्की की। सिराज ने ही गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिराया और इस तरह पारी में 5 शिकार कर डाले। सिराज ने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे। इस तरह ओवल टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड को कुल 9 झटके दिए।