
Weather Update: उत्तराखंड आज फिर भारी से भारी बारिश की गिरफ्त में, महाराष्ट्र, उड़ीसा में भी बारिश, मध्य प्रदेश अभी खाली, बढ़ रही उमस
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर भारत में आसमानी मुसीबत थमने के आसार नहीं है। आज भी उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश की संभावना फिर से बलवती हो रही है, इसका आंशिक असर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश तक रहेगा। इसके अलावा पश्चिमी द्वार से बादलों का जत्था पाकिस्तान के पश्चिमी हिस्से को भिगोते हुए भारत के जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश करेगा। दिल्ली, हरियाणा में आंशिक बारिश पूर्वी भाग में हो सकती है। आज राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश में आसमान ज्यादातर साफ रहेगा।
पूर्वी दिशा के राज्य भी आज बारिश की चपेट में रहेंगे और बंगाल, उड़ीसा, बिहार में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ उड़ीसा में भी कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है।
दक्षिण में कर्नाटक के उत्तरी, महाराष्ट्र के दक्षिणी और गोवा में आज भारी बारिश की संभावना है, यहां पूर्व से पश्चिम में जाते बादल प्रभाव डालेंगे। केरल में भी बारिश होगी।
मध्य प्रदेश में अभी बादलों का दबाव पूर्व दिशा से नहीं मिल रहा है जिससे गर्मी में इजाफा हो रहा है, उमस बढ़ रही है। लेकिन अगले सप्ताह यहां तेज बारिश दक्षिण -पश्चिम और पूर्वी भाग में होने की संभावना बनेगी। उत्तरी भाग ग्वालियर, सागर, रीवा में 9, 10 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है,वहीं मुंबई के रास्ते पश्चिम और पूर्वी दिशा में इंदौर, धार, खंडवा, जबलपुर आदि स्थानों पर भारी बारिश की संभावना 14/15 अगस्त को हो सकती है।





