Uproar by Congress MLA’s : पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले पर विधानसभा परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष बोले, ‘यह व्यापम पार्ट 2’

312

Uproar by Congress MLA’s : पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले पर विधानसभा परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष बोले, ‘यह व्यापम पार्ट 2’

नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने पुलिस की प्रतीकात्मक वर्दी पहनकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की!

Bhopal : विधानसभा परिसर में आज गांधी प्रतिमा के सामने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के विरोध में कांग्रेस विधायक दल ने बड़ा प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायक पुलिस की प्रतीकात्मक वर्दी पहनकर पहुँचे और जमकर नारेबाजी की साथ ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

WhatsApp Image 2025 08 06 at 12.47.56

मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। असली अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर बैठाए गए। जांच में सामने आया है कि फिंगरप्रिंट, फोटो, हस्ताक्षर और हैंडराइटिंग तक मेल नहीं खा रहे। फर्जी आधार कार्ड के जरिए भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के 7411 पदों में इस तरह की गड़बड़ी युवाओं के भविष्य से खुला खिलवाड़ है।

उमंग सिंघार ने इस घोटाले को ‘व्यापम पार्ट-2’ करार दिया और मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को खत्म करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट किया कि जब तक इस पूरे घोटाले में शामिल लोगों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा नहीं मिलती, पार्टी का आंदोलन विधानसभा से लेकर सड़क तक जारी रहेगा।