IAS अधिकारी स्वागत रणवीरचंद भंडारी वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग (DFS) में निदेशक नियुक्त

898
IAS अधिकारी स्वागत रणवीरचंद भंडारी

IAS अधिकारी स्वागत रणवीरचंद भंडारी वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग (DFS) में निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में केरल कैडर की 2010 बैच की IAS अधिकारी स्वागत रणवीरचंद भंडारी को वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) में निदेशक नियुक्त किया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा आज जारी एक आदेश के अनुसार, उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति 29 जुलाई, 2029 तक रहेगी, जिसमें कुल मिलाकर पाँच वर्ष का कार्यकाल शामिल है, जिसमें उनकी पूर्व-कैडर और केंद्रीय स्टाफिंग योजना (CSS) दोनों नियुक्तियाँ शामिल हैं।

IAS अधिकारी स्वागत रणवीरचंद भंडारी

भंडारी वर्तमान में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में विशेष ड्यूटी अधिकारी (OSD) के रूप में 29 जुलाई, 2024 से कार्यरत हैं। इससे पहले, वह अपने कैडर में केरल जल प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थीं।

IAS officer Isha Khosla को व्यय विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया