
Eye Donation : श्रीमती संतोष देवी अरोरा का निधन, परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!
Ratlam : नेत्रदान के संदर्भ में जिले की नेत्रम संस्था के सदस्यों ने समाजसेवा की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए शहर के महु रोड निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी स्वर्गीय रघुवीर अरोरा की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष देवी अरोरा के निधन पर संस्था के सदस्य सुशील मीनु माथुर एवं प्रकाश छाबड़ा ने मृतक के परिजनों को नेत्रदान करने की प्रेरणा स्वर्गीय संतोष देवी अरोरा के सुपुत्र राजेश, भूपेश एवं अन्य परिजनों को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया।
संस्था के प्रतिनिधि हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलने पर इसकी सूचना डॉ ददरवाल को दी गई सूचना मिलते ही गीता भवन न्यास बड़नगर के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल, सहयोगी मनीष तलाच और मोहनलाल राठौड़ तत्परता से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस अवसर पर नेत्रम संस्था के सदस्य नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, भरत अरोरा, हेमन्त अरोरा, नितिन अरोरा, चंदशेखर अरोरा, गुलशन अरोरा, कमल अरोरा, राजेश दुग्गल सहित बड़ी संख्या में स्नेहीजन एवं शुभचिंतक उपस्थित रहें। नेत्रम संस्था ने अरोरा परिवार के इस सामाजिक योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बताया। संस्था ने सभी नागरिकों से नेत्रदान के लिए आगे आने की हार्दिक अपील की हैं!





