
SBI Alert: 11 अगस्त से SBI क्रेडिट कार्डधारकों के लिए एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर होगा बंद
नई दिल्ली। अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और अब तक हवाई यात्रा के दौरान मिलने वाले फ्री इंश्योरेंस कवर को सुरक्षा की तरह मानते आए हैं, तो अब आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
SBI कार्ड ने ऐलान किया है कि 11 अगस्त 2025 से वह अपने कई प्रीमियम और को-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाली एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस सुविधा को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।
अब तक इन कार्ड्स के जरिए 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का मुफ्त एयर एक्सिडेंट कवर मिलता था। लेकिन यह राहत अब खत्म होने जा रही है, जिससे लाखों यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा में कमी आएगी।
*किन कार्ड्स पर बंद होगी ये सुविधा?*
SBI ने जिन कार्ड्स पर यह लाभ बंद करने का फैसला किया है, उनमें प्रमुख रूप से उसके प्रीमियम और कुछ साझेदारी वाले बैंक कार्ड शामिल हैं। नीचे उन कार्ड्स की सूची दी गई है, जिन पर अब ₹1 करोड़ तक का फ्री एयर एक्सिडेंट कवर नहीं मिलेगा:
SBI Card ELITE
SBI Card Miles ELITE
SBI Card Miles PRIME
UCO Bank SBI Card ELITE
Central Bank of India SBI Card ELITE
Allahabad Bank SBI Card ELITE
PSB SBI Card ELITE
Karur Vysya Bank SBI Card ELITE
KVB SBI Signature Card
SBI कार्ड की ओर से अभी तक इस फैसले की आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि लगातार बढ़ रही क्लेम लागत और ऑपरेशनल खर्च इसका एक कारण हो सकता हैं।





