Whatsapp’s Strictness : व्हाट्सअप ने 6 माह में 68 लाख अकाउंट्स डिलीट किए, इसमें भारत के 20 लाख! 

भारत में 98 लाख अकाउंट पर बैन भी लगा, यूजर्स की सुरक्षा के लिए नए टूल्स और सुरक्षा उपाय! 

607

Whatsapp’s Strictness : व्हाट्सअप ने 6 माह में 68 लाख अकाउंट्स डिलीट किए, इसमें भारत के 20 लाख! 

‘मीडियावाला’ के स्टेटहेड विक्रम सेन की दिलचस्प रिपोर्ट 

New Delhi : इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सअप ने दुनियाभर में स्कैमर्स, फेक न्यूज और दुरुपयोग से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए साल 2025 की पहली छमाही में 68 लाख खातों को प्लेटफॉर्म से हटाया। भारत में 98 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर प्रतिबंध भी लगाया गया। जबकि, अगस्त माह तक करीब 20 लाख खातों को एक्टिव रूप से डिलीट किया गया। कंपनी का दावा है कि यह कदम यूजर्स की सुरक्षा और निजता को प्राथमिकता देने के तहत उठाया गया है। इसके साथ ही व्हाट्सअप ने कई नए सुरक्षा टूल्स भी लॉन्च किए हैं जो स्कैम, फिशिंग और फेक ग्रुप्स से यूजर्स को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।

व्हाट्सअप के मुताबिक, उनका दुरुपयोग डिटेक्शन सिस्टम तीन चरणों में कार्य करता है। अकाउंट रजिस्ट्रेशन के दौरान, संदेश भेजने के दौरान, और यूजर फीडबैक (जैसे रिपोर्ट्स व ब्लॉकिंग) के आधार पर। कंपनी ने स्पष्ट किया कि उनका फोकस रोकथाम (Prevention) पर है, ताकि किसी हानिकारक गतिविधि को होने से पहले ही रोका जा सके।

 

भारत में रिकॉर्ड संख्या में प्रतिबंध

पिछले महीने की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में व्हाट्सऐप द्वारा 98 लाख से ज्यादा खातों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से करीब 20 लाख अकाउंट्स को हटाया गया। यह कदम फर्जी खबरें, गलत जानकारी और प्लैटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है।

 

नए फीचर्स : यूजर को ज्यादा कंट्रोल

व्हाट्सअप ने हाल ही में एक ‘सेफ्टी ओवरव्यू फीचर’ लॉन्च किया है, जो यूजर्स को अधिक कंट्रोल प्रदान करेगा। यह फीचर तब काम करता है जब किसी को ऐसे ग्रुप में जोड़ा जाता है जहां म्यूचुअल कॉन्टैक्ट नहीं होता। इसमें ग्रुप एडमिन की पहचान, पहले से मौजूद सदस्यों की संख्या और ग्रुप की अन्य जानकारियां स्पष्ट रूप से दिखाई जाएंगी।

 

स्टेटस एड्स और प्रमोटेड चैनल्स

व्हाट्सअप ने हाल ही में दो नए टूल पेश किए हैं। एक है स्टेटस एड्स जो इंस्टाग्राम स्टोरी ऐड्स की तरह काम करता है। दूसरा, प्रमोटेड चैनल्स जिसके तहत बिजनेस अकाउंट्स पेड कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं जो यूजर्स के स्टेटस में दिखेगा।

 

फ्रॉड रोकने के लिए नए कदम

मेटा और व्हाट्सअप की सिक्योरिटी टीमें दक्षिण-पूर्व एशिया में चल रहे स्कैम सेंटर्स के खिलाफ सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि हमने जबरन श्रम द्वारा संचालित स्कैम सेंटर्स को विफल करने के लिए 68 लाख से अधिक खातों को बैन किया है, ताकि वे ऑपरेशन शुरू करने से पहले ही निष्क्रिय हो जाएं।

 

प्राइवेसी बनी रहेगी प्राथमिकता

व्हाट्सअप ने दोहराया कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और यूजर प्राइवेसी उनकी पहली प्राथमिकता है। हालांकि, बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए अतिरिक्त सेफ्टी टूल्स की जरूरत पर बल दिया गया है, ताकि दुनियाभर की यूजर कम्युनिटी को सुरक्षित रखा जा सके। मेटा एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो यूजर्स को अलर्ट करेगा जब वे अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर किसी के साथ बातचीत शुरू करेंगे। यह टूल अज्ञात यूजर्स के बारे में अतिरिक्त जानकारी देगा जिससे यूजर्स सावधानीपूर्वक निर्णय ले सकें कि वे बातचीत करें या नहीं।

व्हाट्सअप द्वारा की जा रही ये कार्रवाइयाँ और नए फीचर्स यह संकेत देते हैं कि डिजिटल स्पेस में यूजर सुरक्षा अब सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, प्राथमिकता बन गई है। भारत जैसे विशाल बाजार में जहां फेक न्यूज और स्कैम के मामले तेजी से बढ़ते हैं, ऐसे कदम निश्चित ही सराहनीय हैं।