Lokayukt Trap : बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!

10 किलोवाट विद्युत कनेक्शन के लिए यह रिश्वत मांगी गई!

1151

Lokayukt Trap : बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!

 

Indore : लोकायुक्त ने अपनी ट्रेप कार्रवाई में जूनियर इंजीनियर, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शैलेन्द्र पाटकर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आवेदक सूर्यकांत सोनोने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

लोकायुक्त को की शिकायत में बताया गया कि विष्णु प्रसाद चौहान से उनके स्वामित्व के नलिया बाखल स्थित गोडाउन क्रमांक 101, 14, को किराए पर लिया था। जिसमें आवेदक को स्टीम मशीन का व्यवसाय संचालित करने के लिए 10 किलोवाट विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता थी। जिसके लिए आरोपी द्वारा ₹40,000 शासकीय शुल्क के अलावा ₹10,000 अलग से रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा 6 अगस्त को पुलिस अधीक्षक (लोकायुक्त) राजेश सहाय को की गई।

सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज 7 अगस्त को ट्रेप टीम को तैयार किया गया। आरोपी को आवेदक से रिश्वत राशि ₹10,000 लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

ट्रैपबदल के सदस्य थे निरीक्षक रेनू अग्रवाल, निरीक्षक सचिन पटेरिया, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक आशीष आर्य, आरक्षक चेतन परिहार, आरक्षक राकेश मिश्रा और आरक्षक कमलेश परिहार शामिल रहे।