Illegal Timber Transportation : अवैध लकड़ी परिवहन का पर्दाफाश, फर्जी नंबर वाली गाड़ी पकड़ी, कार्रवाई के बाद हड़कंप!

581

Illegal Timber Transportation : अवैध लकड़ी परिवहन का पर्दाफाश, फर्जी नंबर वाली गाड़ी पकड़ी, कार्रवाई के बाद हड़कंप!

लकड़ी से भरी गाड़ी उज्जैन से इंदौर आ गई, किसी वन चौकी पर रोका नहीं गया!

Indore : अहमदाबाद मार्ग पर नावदापंथ क्षेत्र में बुधवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से नीम के पेड़ काटकर ले जाई जा रही लकड़ियों से भरी एक आयशर गाड़ी (MP-13-GB-1203) जब्त की। यह गाड़ी खेत में छिपाकर खड़ी की गई थी। मिली सूचना के बाद डिप्टी रेंजर दिलीप कुशवाह की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन जब्त कर उसे नवरतन बाग स्थित कार्यालय में खड़ा कराया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह लकड़ी उज्जैन निवासी चंचल नामक व्यक्ति द्वारा भेजी जा रही थी और इसका गंतव्य इंदौर की लकड़ी मंडी में सक्रिय दलाल बबलू यादव का गोदाम था। गाड़ी पर गलत नंबर प्लेट (MP-13-GB-4603) लगाकर पहचान से बचने की कोशिश की गई थी। हैरानी की बात यह रही कि गाड़ी उज्जैन से इंदौर तक कई वन चौकियों से बिना रोके गुजर गई, जिससे विभागीय मिलीभगत की आशंका और गहरी हो गई है।

WhatsApp Image 2025 08 07 at 19.21.51

पर्यावरण प्रेमियों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि अब माफिया दिनदहाड़े अवैध लकड़ी का परिवहन कर रहे हैं। पहले ये घटनाएं रात में होती थीं। लेकिन, अब खुलेआम गाड़ियों से हरे पेड़ काटकर लाए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि माफिया को विभागीय कार्रवाई या कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है।

सूत्रों के अनुसार, बबलू यादव की ऊपर तक पहुंच है और गाड़ी छुड़वाने के लिए उज्जैन और भोपाल के अधिकारियों से फोन करवाए जा रहे हैं। हालांकि, वन विभाग की तत्परता ने एक बार फिर सख्ती का संदेश जरूर दिया। लेकिन यह मामला भी राजू सेठ (वासु) के फर्जी टीपी कांड जैसा प्रतीत हो रहा है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।

वन विभाग की रेंजर संगीता ठाकुर का कहना है कि अवैध परिवहन करतें गाड़ी पकड़ी गई है। अभी इस मामले की जांच की जा रहीं है।