Overturned Stalls : निगम कर्मचारियों ने फल, सब्जी के ठेलों को उलटाया

हटने के लिए समय मांगा तो निगम की टीम ने जबरदस्ती की

938

Indore : एक तरफ जहां शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद की जा रही है। दूसरी तरफ रोड पर फल और सब्जी के ठेले लगाकर अपनी जिंदगी गुजर-बसर करने वाले छोटे व्यापारी परेशान हो गए। आज कलेक्टर कार्यालय के आसपास ठेला हटाने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारी और फल ठेला व्यवसायियों के बीच जमकर विवाद और झड़प हुई।

कलेक्ट्रेट चौराहे पर फल और सब्जी का ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारी और नगर निगम की टीम के बीच जमकर विवाद हुआ। नगर निगम की टीम जब यहाँ ठेले वालों को हटाने पहुंची, तो फल व्यापारियों ने सामान हटाने के लिए कुछ समय मांगा। लेकिन, निगम कर्मचारियों ने एक नहीं सुनी और फल और सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया।

इससे गुस्साए ठेला व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया ठेला व्यवसायियों ने नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप भी लगाया और कहा कि अधिकारी और कर्मचारी उनसे रिश्वत की मांग करते हैं। रिश्वत न देने पर ठेला नहीं लगाने और फल सब्जी को फेंकने की धमकी देते हैं। आखिर हम गरीब तबके के लोग अपनी जिंदगी का गुजर-बसर करने के लिए कहां जाएं! कई व्यापारियों ने तो यह भी आरोप लगाए कि अगर इसी तरह का रवैया रहा तो क्या हम अपराध की और बढ़ जाएंगे।