
SP Conducts Inspection : विश्व आदिवासी दिवस से पहले SP ने किया रैली रुट का निरीक्षण!
Ratlam : रक्षाबंधन, विश्व आदिवासी दिवस, स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जिले-भर में व्यापक गश्ती, निगरानी एवं तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से पुलिस द्वारा शहर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, मुख्य बाजारों में विशेष चेकिंग एवं सक्रियता बनाए रखने तथा होटल, लॉज, धर्मशालाओं की चेकिंग करने एवं रात्रि में विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दल-बल के साथ शहर के मुख्य मार्गों एवं मुख्य बाजार में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाली रैली के सुचारू एवं शांति पूर्वक संपन्न करवाए जाने हेतु यातायात व्यस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रक्षाबंधन को देखते हुए बाजार में आने वाले नागरिकों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं नागरिकों के बीच सुरक्षा और भरोसे का वातावरण तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

मुख्य कार्रवाइयां और निगरानी गतिविधियां!
होटल, लॉज, धर्मशालाओं की गहन जांच, आगंतुकों की आईडी सत्यापन, रजिस्टर रिकॉर्ड का अवलोकन और स्टाफ से पूछताछ, यातायात और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाएंगी, अस्थायी व प्रवासी निवासियों की पहचान-पत्र जांच, फेरीवालों, मजदूरों और अन्य बाहरी नागरिकों का वैध दस्तावेजों के साथ सत्यापन किया जाएगा,शराब दुकानों व संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, अनावश्यक जमावड़ों की पहचान और विधिवत निष्कासन, शांति भंग करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, रात्रि में विशेष गश्त रात्रि 10 बजे से 2 बजे तक प्रतिदिन विशेष गश्त एवं चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए है। अतिरिक्त मोटरसाइकिल पार्टी एवं मोबाइल वाहन द्वारा गश्त की जा रही है।





