प्रो. शिवशंकर मिश्र महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलगुरु नियुक्त!

देखिए राज्यपाल द्वारा जारी आदेश की प्रति!

764

प्रो. शिवशंकर मिश्र महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलगुरु नियुक्त!

डॉ.दिनेश चौबे की रिपोर्ट 

Ujjain : महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलगुरु पद पर प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने प्रोफेसर शिवशंकर मिश्र को विश्वविद्यालय का 8वां कुलगुरु नियुक्त किया हैं। यह आदेश गुरुवार को राजभवन भोपाल द्वारा जारी किया गया। जिसकी पुष्टि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर दिलीप सोनी ने की है। प्रोफेसर शिवशंकर मिश्र वर्तमान में श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में शोध-विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। राज्यपाल ने उन्हें 4 वर्षीय कार्यकाल के लिए कुलगुरु नियुक्त किया है। यह कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा नियुक्ति की सूचना मिलने के बाद प्रोफेसर मिश्र ने मीडिया को बताया कि उन्हें गुरुवार को ही नियुक्ति की सूचना मिली हैं और वे नियमानुसार उज्जैन पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे।

IMG 20250808 WA0131

उन्होंने कहा “मेरा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय को अकादमिक, शोध और सांस्कृतिक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं सभी के सहयोग से कार्य करुंगा। श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में शोध विभाग के अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर मिश्र ने शास्त्र चिंतन, अकादमिक शोध एवं शिक्षण कार्य को नई ऊंचाइयां दीं हैं आपका कार्य परंपरा और आधुनिकता के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में जाना जाता हैं। अनुसंधान, आचार्यत्व एवं संस्थागत नेतृत्व के साथ ‘वैदिक ज्ञान पर गहन पकड़ और शिक्षा नीति में सक्रिय भागीदारी विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय ख्याति की और ले जाने में सक्षम सिद्ध होगी। वर्तमान कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार सीजी का कार्यकाल 20 अगस्त को समाप्त हो रहा हैं उसके पूर्व नए कुलगुरु की नियुक्ति की गई हैं। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन मध्यप्रदेश का एक प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान है, जो विशेष रूप से संस्कृत, वेद, उपनिषद, दर्शन, ज्योतिष, व्याकरण और भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित पाठ्यक्रम और शोध को समर्पित हैं!