
Sweet Voice of the Nightingale : सिंगरों के सुरों की मधुर वाणी से गुंजा गुलाब चक्कर!
माही फाउंडेशन के बेनर तले बिरले कलाकारों ने बांधा समां!
Ratlam : शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित गुलाब चक्कर उद्यान की रंगीन लुभावनी रोशनियों के बीच जिला प्रशासन के सहयोग से जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित हर शाम गीत-संगीत की मधुर ध्वनियों के बीच जीवंत हो उठी! जहां “माही फाउंडेशन” के सौजन्य से स्थानीय कलाकारों ने ‘कराओके’ पर एक से बढ़कर एक मधुर गीतों से प्रस्तुतियां देकर संगीत निशा में समां बांधकर मौजूद रसिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बता दें कि गुलाब चक्कर में संगीत निशा के बढ़ते प्रचार और लोकप्रियता से भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित हुए थे जिन्हें कुर्सियां कम पड़ने पर बगीचे तथा हाल में निर्मित बैंचों पर व्यवस्था कर बिठाना पड़ा। बगीचे की झिलमिल रोशनी के बीच श्रोताओं ने टहलते हुए भी कार्यक्रम का अंतिम समय तक आनंद लिया। कार्यक्रम की थीम “सावन”थी जिसमें सिंगर अशफाक जावेदी, इदरीस जावेदी, जलज शर्मा, अनमोल सुरोलिया, दलजीत सिंह, इदरीस जावेदी, शैलेंद्र तिवारी मनोहर मीणा, रानी शर्मा, सीमा सुरोलिया, गीता बौरासी, सुनीता नागदे, सुभाष शर्मा, पर्वत सिंह राठौर, पीहू, सुखबीर कौर संधू आदि कलाकारों ने अपने मधुर गायन की फुहारों से श्रोताओं को सराबोर कर दिया।

संगीत निशा में समाजसेवी तथा आयुष विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राकेश बोरिया द्वारा अपने कैमरे से फेसबुक पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी, समाजसेवी एवं मंच संचालक नरेन्द्र त्रिवेदी, सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, दलजीत सिंह संधू, मनोहर मिणा, गीता बोरासी, शरद चतुर्वेदी, कैलाश वशिष्ठ, मनोहर मीणा, गीता बोरासी, सहित माही फाउंडेशन के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अनमोल सुरोलिया ने तथा आभार समाजसेवी शैलेन्द्र तिवारी ने माना। संगीत निशा में शहर के फिल्म निर्माताओं को भी सम्मानित किया गया!





