
IAS: महिला आईएएस ने होटल कारोबारी पर मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, FIR दर्ज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हाई-प्रोफाइल मामला सामने आया है. यहां युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग की महानिदेशक और महिला आईएएस चैत्रा वी ने एक होटल कारोबारी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. लखनऊ में प्रशासनिक अधिकारी के होटल कारोबारी पर केस दर्ज कराने का मामला सामने आया है। राजधानी में एक महिला आईएएस अफसर ने होटल कारोबारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग की महानिदेशक चैत्रा वी ने आलमबाग थाने में होटल कारोबारी नरेन राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेन राज उनके ओहदे का उपयोग कर बड़े होटल कारोबारियों तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]()
चैत्रा वी ने अपनी शिकायत में बताया कि नरेन राज, उनके पति हरीश कुमार के साथ होटल व्यवसाय में साझेदार था। कारोबार में घाटा होने के बाद नरेन राज उन पर बड़े होटल उद्यमियों से मुलाकात कराने का दबाव बनाने लगे। इसके जरिए वह कारोबारी हितों को साधने की ताक में था। उन्होंने कई बार साफ इनकार किया, लेकिन कारोबारी लगातार मानसिक रूप से परेशान करता रहा।नरेन राज के खिलाफ अपमानित करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोपी राज नरेन गैर जरूरी काम करने का दबाव डालकर परेशान करता था. एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी थाना आलमबाग पुलिस. इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने कहा कि मामले की तफ्तीश चल रही है.
IAS officer Isha Khosla को व्यय विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया





