
Police Headquarters Started a New Tradition: IPS अफसर की मौत पर परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता
भोपाल: नौकरी में रहते IPS अफसर की मौत पर अब परिजनों को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह निर्णय पुलिस मुख्यालय ने लिया है।
इस संबंध में कुछ दिनों पूर्व एक अफसर के परिजनों को यह सहायता दी गई, जब पांच और अफसर जिनका निधन हो चुका है, उनके परिजनों को भी यह सहायता दी जाने वाली है। इसके परिजनों के बैंक खातें में यह राशि जल्द ही पहुंच जाएगी।
पुलिस मुख्यालय अब तक आरक्षक से लेकर राज्य पुलिस सेवा के अफसर की नौकरी में रहते मौत होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देता था। पुलिस कल्याण शाखा की ओर से यह सहायता दी जाती है। परिजनों को पुलिस मुख्यालय की ओर से 50 हजार रुपए दिए जाते हैं। यह राशि सरकार की आर्थिक मदद के अलावा होती है। अब इस क्रम में IPS अफसरों को भी जोड़ लिया गया है। आईपीएस अफसर की नौकरी में रहते हुए मौत होती है उनके परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इससे पहले आईपीएस अफसरों के निधन पर सहायता दिए जाने की परम्परा नहीं थी।
इनके परिजनों को मिली पहली सहायता
स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन नौकरी में रहते हुए इसी साल मार्च में हुआ था। उनके निधन के बाद पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा के स्पेशल डीजी अनिल कुमार ने आला अफसरों के साथ विचार विमर्श करने के बाद यह तय किया कि आईपीएस अफसरों के वेतन से हमेशा ही दूसरों की मदद के लिए राशि काटी जाती है, ऐसे में यदि किसी परिवार के साथ ऐसी स्थिति आती है तो पुलिस मुख्यालय भी उस परिवार की कुछ आर्थिक मदद कर सके। इसके बाद यह तय हुआ कि एक लाख रुपए परिजनों को दिए जाएं। इस संबंध में निर्णय होने के बाद पहली सहायता मनीष शंकर शर्मा के परिजनों को दी गई।
*इनके परिजनों को भी मिलेगी सहायता*
शुक्रवार को चार अफसरों के परिजनों को यह सहायता दिए जाने के भी आदेश किए गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रहे एसएम अफजल, अविनाश सिंह, आरएस साकेत और आदित्य दुबे का निधन नौकरी में रहने के दौरान हुआ था। इसलिए इनके परिजनों के भी बैंक खातें में एक-एक लाख रुपए की राशि जमा करवाई जाए। वहीं एक अन्य अफसर आरपी श्रीवास्तव के परिजनों को यह भी मदद दी जाना है।




