
Weather Update: भारत में उत्तर से मध्य तक हुए बादल चक्राकार, दक्षिण राज्यों में भारी बारिश, MP में एक बार फिर भारी वर्षा का दौर
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर उत्तरी क्षेत्र से शुरू हो रहा है। यहां पर उत्तर – पूर्व से आकर बादल पश्चिम की ओर जा रहे हैं। भारी बारिश का नजारा आज सागर, सतना, विदिशा, रीवा, जबलपुर, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, आदि इलाकों में देखा जा सकता है। इसके अलावा पश्चिम में भी हल्की बारिश का असर रहेगान पूरे मध्यप्रदेश में तीन से सात दिन तक यह चक्र चल सकता है और कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। इंदौर में भारी बारिश अगले 8 दिन में कई बार हो सकती है।

उत्तर भारत में इस समय चक्राकार बादल घूमते हुए यूपी और उत्तराखंड से लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से घूमते हुए कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश का चक्कर लगाकर लौट रहे हैं। इसके अलावा यूपी, बिहार, असम, अरुणाचल, झारखंड, बंगाल से बादलों की लहर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ बढ़ रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी से बादलों का सैलाब आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल से होकर गुजर रहा है। असर तेलंगाना में भी है।
भारत के पूर्व में ताइवान पहुंच चुका पोडुल नामक चक्रवात 165 km की रफ्तार से दाखिल हुआ है। तेज हवाओं संग भारी से भारी बारिश करता हुआ ये चक्रवात बुधवार की रात चाइना के जियांग में दाखिल होगा। इसके प्रभाव से भारत की ओर बादलों का दबाव बढ़ेगा।





