पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना पहुंचे ED मुख्यालय, बेटिंग एप केस में देंगे बयान

330

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना पहुंचे ED मुख्यालय, बेटिंग एप केस में देंगे बयान

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना आज सुबह 11:00 पहुंचे ED मुख्यालय पहुंचे। वे वहां बेटिंग एप मामले में बयान देंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को ED ने पूछताछ के लिए अपने दिल्ली दफ्तर में बुलाया है जांच एजेंसी बेटिंग एप 1*Bet मामले में उनका बयान दर्ज करेगी।

बताया गया है कि इस बेटिंग एप ने सुरेश रैना को पिछले साल दिसंबर में अपना गेमिंग एंबेसडर बनाया था। बैटिंग कंपनी ने तब कहा था सुरेश रैना के साथ हमारी यह साझेदारी स्पोर्ट्स बैटिंग के फैंस को जिम्मेदारी के साथ बैटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसलिए उनकी भूमिका को रिस्पांसिबल गेमिंग एंबेसडर का नाम दिया गया और वह हमारे ब्रांड के इस तरह के पहले एंबेसडर हैं।

 

बता दें कि ED ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म के खिलाफ बीते कुछ समय से अपनी जांच तेज की है और ऐसे बैटिंग प्लेटफॉर्म्स का फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों द्वारा किए जा रहे विज्ञापनों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। ED ने इससे पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह के साथ-साथ एक्टर सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ की है।