Sanand Marathi Natya Spardha : ‘सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा’ 26 से 25 अगस्त तक डीएवीवी के सभागार में आयोजित!

जानिए, मंच पर कब, कौनसा नाटक होगा और उसके निर्देशक कौन होंगे! 

372

Sanand Marathi Natya Spardha : ‘सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा’ 26 से 25 अगस्त तक डीएवीवी के सभागार में आयोजित!

Indore : सानंद न्यास के उपक्रम फुलोरा के माध्यम से 16 अगस्त से 20वीं ‘आईआईएसटी सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा’ आयोजित की जा रही है। इस नाट्य अरुण का उदघाटन आईआईएसटी इंस्टिट्यूट के एस भटनागर दीप प्रज्वलित कर करेंगे। यह स्पर्धा सभी दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

‘सानंद न्यास’ के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि मनोरंजन के साथ सानंद न्यास अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करता है। शौकिया कलाकारों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हे अपनी कला प्रदर्शन के लिए मंच मिल सके, इसलिए सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा का आयोजन पिछले 19 साल से किया जा रहा हैं।

सानंद मराठी नाट्य स्पर्धा में भाग लेने वाली प्रतिस्पर्धी संस्थाओ एवं कलाकारों की प्रस्तुतियो, पुरस्कारो एवं दर्शको से मिल रहे प्रोत्साहन के कारण इस स्पर्धा ने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई हैं। इस स्पर्धा के निर्णायक हैं डॉ सोनाली नरगुंदे, स्मिता मिलिंद जोशी और अनिल जोशी हैं।

नाट्य स्पर्धा में विजेताओं को विख्यात चरित्र अभिनेता अच्युत पोतदार द्वारा प्रायोजित प्रथम पुरस्कार पुल देशपांडे की स्मृति में रुपए ₹50,00, द्वितीय पंडित सत्यदेव दुबे की स्मृति में ₹30,000 तथा तृतीय बाबा डीके की स्मृति में ₹20,000, श्रेष्ठ निर्देशक ₹5,000, श्रेष्ठ अभिनेता ₹5,000 एवं श्रेष्ठ अभिनेत्री ₹5,000 के पुरस्कार घोषित किए गए हैं। साथ ही विजेता दल को स्मृति चिन्ह, श्रेष्ठ निर्देशक, सहायक अभिनेता, सहायक अभिनेत्री, प्रकाश योजना, ध्वनि संकलन, रंगभूषा वेशभूषा एवं नेपथ्य आदि नाटक की सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण पदक, रजत पदक तथा सहभागिता के लिए सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

कब, कौनसा नाटक

नाट्य स्पर्धा का उ‌द्घाटन 16 अगस्त शनिवार को श्रीराम जोग निर्देशित एवं संस्था नाट्यभारती प्रस्तुत नाटक ‘काय लिहून ठेवलंय कुणास ठाउक’ से होगा। 17 अगस्त को मुकुंद तेलंग निर्देशित एवं संस्था प्रयास प्रस्तुत नाटक ‘भिंती’, 18 अगस्त को रेखा देशपांडे निर्देशित एवं संस्था वेल एन वेल सोसायटी प्रस्तुत नाटक ‘माझं घर’, 19 अगस्त को सुनिल मतकर निर्देशित एवं संस्था श्री अहिल्या नाट्य मंडल प्रस्तुत नाटक ‘संध्याछाया’, 20 अगस्त को सतीश मुंग्रे निर्देशित एवं संस्था सार्थक सांस्कृतिक कला संस्था प्रस्तुत नाटक ‘बाकी शून्य’, 21 अगस्त को पंकज वागले निर्देशित एवं संस्था नटरंग उत्सव प्रस्तुत नाटक ‘पुरुष’, 22 अगस्त को अनिल चापेकर निर्देशित एवं संस्था अष्टरंग प्रस्तुत नाटक ‘नटसम्राट’, 23 अगस्त को डॉ हिमांशू द्विवेदी निर्देशित एवं संस्था नाट्यएवं रंगमंच संकाय, राजा मानसिंह तोमर कला विश्वविद्यालय, ग्वाल्हेर प्रस्तुत नाटक ‘महावीर चरितम्, 24 अगस्त को राहुल भराडे निर्देशित एवं संस्था रंगायन सांस्कृतिक एवं कला संस्था प्रस्तुत नाटक ‘द डार्क सोल’, 25 अगस्त को राजन देशमुख निर्देशित एवं संस्था अविरत प्रस्तुत नाटक ‘पितृ छाया’ का मंचन होगा।

इस वर्ष भी सानंद ने सानंद नाट्यवेध’ समूह की योजना बनाई है। सानंद ने प्रेक्षकों से अपनी सहभागिता बढ़ाने के दृष्टि से नाट्यस्पर्धा हेतु गठित इस ‘सानंद नाट्यवेध’ समूह में शामिल होने का आह्वान किया है। इस समूह के दर्शक प्रतिदिन प्रतियोगिता में उपस्थित रहेंगें एवं इन्हें भी निर्णय पत्रक दिया जाएगा। निर्णायकों के निर्णय से अधिकतम सहमत प्रेक्षकों को आकर्षक भेटवस्तु से पुरस्कृत किया जाएगा।