
Repaid Loan by Winning in KBC : कशिश की कोशिश ने परिवार का लाखों का कर्ज उतार दिया, KBC में 50 लाख जीते!
Mumbai : अमिताभ बच्चन के रियलिटी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन-17 को अपना पहला करोड़पति बुधवार को मिलते-मिलते रह गया। 50 लाख जीतने वाली कशिश से अमिताभ बच्चन भी बेहद प्रभावित हुए। वे उनके विचारों से भी काफी प्रभावित नजर आए। परिवार के प्रति कशिश के प्रयासों की सराहना की गई। कशिश 50 लाख जीतकर इसलिए खुश हुई कि अब उसके पिता कर्जमुक्त हो जाएंगे। किराने की दुकान चलाने वाले उसके पिता पर बड़ा कर्ज था जिससे पूरा परिवार परेशान रहा।
शो के दौरान अमिताभ बच्चन कशिश से पूछते हैं कि 21 साल की उम्र में बहुत सारे सपने होते हैं आंखों में, आपने क्या सोचा है अपने लिए? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सबसे पहले तो मैंने यही सोचा है कि अपने परिवार को सेटल करना चाहती हूं। मम्मी पापा के ऊपर जो भी कर्जा है, जो भी लोन है जो इतने सालों से चला आ रहा है, वो हटाना है मुझे। न हम नीचे रहें, न हम बहुत ऊपर रहें, हमारी जिंदगी उतार चढ़ावों से भरी बस आगे चलती रहे।

कशिश की कहानी भावुक करने वाली
शो में दिखाए वीडियो में कशिश के घर की झलक दिखाई गई कि कैसे एक छोटी सी किचन में मां-बेटी दोनों काम करती हैं। उनकी मां बातचीत के दौरान बताती हैं कि कैसे उनकी बेटी बहुत मजबूत है और उनके लिए लड़कों से कम नहीं है। वीडियो में कशिश का टूटा-फूटा घर दिखाया गया और शो के मेकर्स के साथ बातचीत में उसके पिता बताते हैं कि कैसे उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ाने के बाद जो पैसे आते हैं उससे उनकी मदद करती है।
कशिश ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता से उन्हें उनकी बेस्ट लाइफ मिली। क्योंकि, उनके माता-पिता ने उन्हें काबिल बना दिया है और उन्हें बस वही चाहिए था। अमिताभ बच्चन बातचीत के दौरान कशिश से कहते हैं कि ‘जहां अक्ल है, वहां अकड़ है’ का बहुत बढ़िया नमूना हैं आप। कशिश ने जब 25 लाख रुपए जीते तो अमिताभ ने कशिश की अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात कराई। उसने पिता को बताया कि उनके ऊपर जितना कर्जा था ,अभी तक वो सारा उतर चुका है। लेकिन, असली ट्विस्ट इसके बाद आता है, जब 50 लाख जीतने वाली कशिश से अमिताभ बच्चन 1 करोड़ रुपए का 15वां सवाल पूछते हैं!





