37 लाख के 3 ईनामी नक्सली मारे गए: RKB सेंट्रल कमेटी का सचिव विजय रेड्डी और डिविजनल कमेटी का मेंबर लोकेश सलामे मुठभेड़ में ढ़ेर

463

37 लाख के 3 ईनामी नक्सली मारे गए: RKB सेंट्रल कमेटी का सचिव विजय रेड्डी और डिविजनल कमेटी का मेंबर लोकेश सलामे मुठभेड़ में ढ़ेर

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ और झारखंड में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में 37 लाख के 3 ईनामी नक्सली मारे गए। इनमें RKB सेंट्रल कमेटी का सचिव विजय रेड्डी और डिविजनल कमेटी का मेंबर लोकेश सलामे शामिल है।

कांकेर-बस्तर सीमा के मंडा पहाड़ पर हुई मुठभेड़ में आरकेबी डिवीजन की सेंट्रल कमेटी के सचिव विजय रेड्डी (इनाम ₹25 लाख) और डिविजनल कमेटी मेंबर लोकेश सलामे (इनाम ₹10 लाख) मारे गए. वहीं, झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादी संगठन के एरिया कमांडर अरुण करकी (इनाम ₹2 लाख) को ढेर किया गया।
पुलिस के अनुसार, मंडा पहाड़ पर बुधवार को भारी बारिश के बीच डीआरजी और आईटीबीपी जवानों की माओवादियों से मुठभेड़ हुई, जो रात तक जारी रही. फायरिंग थमने के बाद दोनों शव बरामद हुए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय रेड्डी फंडिंग और रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाता था, जबकि लोकेश सलामे के आत्मसमर्पण के प्रयास दो साल से चल रहे थे.

चाईबासा में मिली गुप्त सूचना पर कोबरा 209 बटालियन और स्थानीय पुलिस ने अभियान चलाकर अरुण करकी को मार गिराया. उसके पास से एक एसएलआर बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि वह स्वतंत्रता दिवस पर हिंसक वारदात की फिराक में था. पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है.

वहीं छत्तीसगढ़ में मारे गए दोनो नक्सलियों के शव देर रात मोहला पहुंचे, जहां शवों का पीएम किया जाएगा, जिसके बाद पुलिस संभवतः इस पूरे ऑपरेशन को लेकर अधिकृत प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी साझा करेगी.