भोपाल: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्लीमनाबाद में बरगी नहर परियोजना में निर्माणाधीन टनल में हुए हादसे में फंसे हुए 9 श्रमिकों में से 7 को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। जिला प्रशासन की पूरी टीम कलेक्टर सहित वहां मौजूद है। हादसे में फंसे शेष 2 श्रमिकों को भी शीघ्र निकालने के सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।SDRF की टीम मौके पर मौजूद है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि हादसे में फंसे हुए 9 लोगों में से 3 लोगों को रात 11:00 बजे तक ही निकाल दिया गया था से 6 में से सुबह 6:00 बजे तक दो और लोगों को निकाल लिया गया था और अभी अभी दो और लोगों को निकाल लिया गया है इस प्रकार इस हादसे में 9 में से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और दो मजदूरों को निकालने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बाहर निकाले गए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कुल 09 लोग जिनकी जानकारी इस प्रकार है:
जिन्हे रेस्क्यू कर लिया गया है:-
1 मोनीदास कोल एस/ओ श्री शिवकरण कोल उम्र 31 वर्ष निवासी बड़कुर ग्राम जिला सिंगरौली चितरंगी मध्यप्रदेश मो. न. 8269794691
2 दीपक कोल एस/ओ हिचलाल कोल उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मो. न. 8959038437
3) नर्मदा कोल एस/ओ काशी प्रसाद कोल उम्र ४० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली( हॉस्पिटल में भर्ती)
4) विजय कोल एस/ओ राममिलन उम्र ३५ निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
5) इंद्रमणी कोल एस/ओ राजे कोल उम्र ३० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
इन चार में से भी दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है कौन निकल पाए हैं यह अभी नाम स्पष्ट नहीं हो पाए हैं
6) नंदकुमार यादव निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
7) मोतीलाल कोल उम्र ३० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
8) गोरेलाल कोल एस/ओ भागीरथी कोल उम्र ३० निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
9) रवि नागपुर का सुपरवाइजर।