भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से अटल प्रोग्रेस वे के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस के निर्माण से प्रदेश में युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा और मध्यप्रदेश तथा राजस्थान मध्यप्रदेश से बेहतर तरीके से कनेक्ट होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल प्रोग्रेस वे के लिए केन्द्र सरकार ने स्वीकृति दी है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने भारत माला परियोजना से अटल प्रोग्रेस वे को जोड़ा है। इससे संपूर्ण चंबल में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। किसान वर्ग और अन्य सभी वर्ग भी प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से लाभान्वित होंगे। इस मौके पर प्रमुख सचिव लोनिवि नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेन्द्र सिंह, सीएम के सचिव सेल्वेन्द्रन, कमिश्नर ग्वालियर भी मौजूद थे।