Weather Update : इंदौर में लंबे अरसे बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू, कोटा पूरा होने की उम्मीद!

638

Weather Update : इंदौर में लंबे अरसे बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू, कोटा पूरा होने की उम्मीद!

इंदौर, उज्जैन में होगी झमाझम बारिश, मालवा के जिलों में आज ऐसा रहेगा मौसम

Indore : लंबे इंतजार के बाद इंदौर और आसपास के जिलों में बारिश ने धूमधड़ाके के साथ वापसी की है। बुधवार-गुरुवार की देर रात से शुरू हुई बारिश रुक रूककर जारी है। गुरुवार को शहर में ज्यादा बारिश नहीं हुई, पर शुक्रवार को सुबह से ही लगातार तेज बारिश जारी है। इस बार मालवा में अब तक औसत से कम बारिश ही दर्ज की गई।

अब मानसून की वापसी में यहां भी झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया। उम्मीद की जा रही है कि औसतन 40 इंच बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में एक चक्रवाती हवाओं का घेरा कच्छ के पास बना है। वहां से एक द्रोणिका बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके प्रभाव से इंदौर में 14 से 16 अगस्त तक भारी वर्षा का अलर्ट है।

WhatsApp Image 2025 08 15 at 18.30.00

मालवा के लोगों के लिए खुशखबर

15 अगस्त को भी पश्चिम मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था, जो सही निकला। मालवा के लोगों के लिए खुशखबरी की बात यह कि इंदौर, उज्जैन, देवास और पश्चिमी और पूर्वी निमाड़ के जिलों में भी शुक्रवार और उसके बाद भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ। बुरहानपुर, खंडवा और बड़वानी में भी शुक्रवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया।

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे तक मालवा के सभी जिलों में बारिश होने की चेतावानी जारी की है। मालवा अंचल में मानसून एक्टिव हो गया है, बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ सिस्टम इन जिलों में जमकर बारिश बरसाएगा. ऐसे में मालवा के सभी जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना बन रही है।

मौसम में ठंडक घुलने से राहत

इंदौर और आस-पास के जिलों में गुरुवार तड़के से ही तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, वहीं मौसम में ठंडक घुलने से लोगों को राहत मिली। शहर में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे और राजवाड़ा, खंडवा रोड सहित शहर कुछ हिस्सों में रिमझिम बूंदाबांदी जारी रही। इंदौर में अगले दो दिन तक झमाझम वर्षा हुई।

24 घंटे में 4.3 मिमी वर्षा दर्ज

इंदौर जिले के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की वर्षा होगी। इंदौर में इस मानसून सीजन में अब तक 47% कम वर्षा हुई है। इस मानसून सीजन में अब तक इंदौर में 296.2 मिमी हुई। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र केंद्र पर पिछले 24 घंटे में 4.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इंदौर में अगस्त माह इस बार अब तक 7.6 मिमी ही वर्षा हुई हैं।

ऐसे में आगामी दिनों में शहर में होने वाली वर्षा से औसत कोटे की भरपाई की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।