
Wall of Dargah Fell : हुमायूं के मकबरे के पीछे दरगाह के कमरे की दीवार गिरी, मलबे में दबने से 10-12 लोग घायल!
बचाव दल ने डिटेल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में फंसे लोगों को निकाला
New Delhi : निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार करीब साढ़े 4 बजे हुमायूं के मकबरा के पीछे दरगाह फतेह अली शाह के कमरे की दीवार गिर गई। दिल्ली फायर सर्विस को इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में 10 से 12 लोग फंस गए, उन्हें निकालकर अस्पताल भेजा गया।

फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। बचाव दल ने डिटेल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए गए। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर आ गई। इलाके को सुरक्षा के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे सभी 10 से 12 लोगों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बचाव अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। जानकारी सामने आ रही है कि इस कमरे में करीब 15 लोग आराम कर रहे थे। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और आम लोगों को वहां जाने से रोक दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित करने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पूरी तत्परता से राहत कार्य में जुटी हैं। राहत और बचाव टीम की मदद के लिए स्निफर डॉग को मौके पर लाया गया है। ताकि अंदर कोई फंसा हो तो उसे बचाया जा सके। साथ ही, दरगाह को बंद कर दिया गया है और हुमायूं के मकबरे के अंदर से लोगों को खाली कराया जा रहा है। गौरतलब है कि सबसे पहले सूचना आई थी कि हुमायूं के मकबरे का गुंबद गिर गया और उसमें लोग फंस गए है, लेकिन अधिकारियों को ओर से जल्द ही स्थिति साफ कर दी गई।





