Roof of Dargah Collapse : हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह की छत गिरी, 5 की मौत, कई दबे!

300

Roof of Dargah Collapse : हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह की छत गिरी, 5 की मौत, कई दबे!

निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित पत्ते शाह दरगाह के 2 कमरे गिरे!

New Delhi : हुमायूं के मकबरे के नजदीक एक दरगाह की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। अभी भी कुछ के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हुमायूं मकबरा कैंपस में स्थित एक दरगाह की छत गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिला और दो पुरुष है। इन सभी को मलबे से निकालकर इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में लाया गया था, जहां इनकी मौत की पुष्टि हुई।

हादसे में कई लोग घायल हुए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत बचाव दल को मौके के लिए रवाना हुआ। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि आठ से नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है और दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई। यह स्मारक 16वीं शताब्दी के मध्य का एक मकबरा है जहाँ अक्सर पर्यटक आते हैं।

WhatsApp Image 2025 08 15 at 20.16.55

निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित पत्ते शाह दरगाह के 2 कमरे गिर गए। अभी यहां पर एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। फायर विभाग ने बताया कि यहां पर 5 से 6 लोगों को अभी तक निकाला गया है जिन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना 3:45 पर मिली। जबकि, हादसा साढ़े 4 बजे का बताया जा रहा।

डीसीपी हेमंत तिवारी ने कहा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ लोगों को निकाला गया है। अभी और कितने लोग फंसे हो सकते है इसके लिए यहां पर टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

मकबरे के पीछे है दरगाह

यह हादसा हुमायूं टॉम्ब के पीछे स्थित इलाके में हुई. बताया गया कि हुमायूं टॉम्ब के पीछे एक दरगाह है, जहां यह हादसा हुआ। मलबे में 10-12 लोगों के दबे होने की बात कही गई थी। हादसे के बाद वहां रेस्क्यू शुरू कर दिया गया।

छत गिरने का कारण बारिश

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े 4 बजे गुंबद का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके के लिए जवानों को भेजा गया। फिलहाल वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मालूम हो कि राजधानी में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आशंका है कि बारिश के कारण ही इस पुरानी इमारत की छत गिरी।