
Fire in Manhattan Building : मैनहट्टन की ऊंची इमारत में धमाके के बाद आग, न्यूयॉर्क के आसमान में काले धुएं का गुबार!
Manhattan : मैनहट्टन में एक मल्टीस्टोरी इमारत में धमाके के बाद भीषण आग लग गई। इसके बाद चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया। 100 से ज़्यादा दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक नहीं कोई जानकारी नहीं मिली। आग की लपटें तेजी से फैलीं और उसने कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। सोशल मीडिया पर आग की इस घटना का वीडियो वायरल हा रहा है।
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन शहर में एक ऊंची इमारत के पास जोरदार धमाके के बाद आग लगने की घटना सामने आई। धमाके के बाद आग ने इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इमारत से काले धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आया। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। सायरन बजने की आवाज भी सुनने को मिली।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोट की खबर मिलने के कुछ ही मिनटों के भीतर, लगभग 100 फायर ब्रिगेड कर्मी और आपातकालीन टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और इमारत में लगी आग पर काबू पाने में जुट गई। मैनहट्टन में कई गगनचुंबी इमारतें हैं।

इस घटना को लेकर अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी। यह साफ नहीं हो पाया, कि विस्फोट के बाद आग लगने जैसी स्थिति पैदा हुई है या फिर किसी और वजह से आग लगी है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं।
धुंआ उठने के पीछे के कारण
न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि विभाग के फायर मार्शल आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। छत से शुरू हुई लपटें तेजी से कॉकलॉफ्ट और इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित तीन पेंटहाउस तक फैल गईं। फायर ब्रिगेट की टीम ने बताया कि प्रतिक्रियास्वरूप, थ्री-अलार्म वाली आग पर काबू पाने के लिए लगभग 40 यूनिटों और कुल 170 एफडीएनए सदस्यों को तैनात किया गया। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।





