DRI Raid : इंदौर में खारक कारोबारी के यहां मुंबई DRI का छापा, पाकिस्तान की पकड़ी गई खारक के कंटेनर का कनेक्शन मिला!

जानिए, सियागंज के इस कारोबारी के यहां क्यों छापा मारा और क्या अनियमितताएं मिली!

899

DRI Raid : इंदौर में खारक कारोबारी के यहां मुंबई DRI का छापा, पाकिस्तान की पकड़ी गई खारक के कंटेनर का कनेक्शन मिला!

Indore : मुंबई की डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) यूनिट ने सियागंज के बड़े खारक (सूखे खजूर) कारोबारी ओमकार ट्रेडर्स के यहां छापा मारकर इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़ी अनियमितताएं पकड़ी। इस छापेमारी के तार मुंबई में डेढ़ महीने पहले डीआरआई द्वारा पकड़े गए खारक के कंटेनर से जुड़े होने कीआशंका व्यक्त की जा रही है। कंटेनर में पाकिस्तानी खारक थी, जो दुबई के रास्ते भारत भेजी जा रही थी। इस कार्रवाई में 35-40 करोड़ के बोगस बिल बनाए जाने की बात सामने आई।

WhatsApp Image 2025 08 16 at 9.54.38 AM

देश में इंदौर खारक की सबसे बड़ी मंडी है। सियागंज में 70% व्यापार खारक का ही होता है। यहां हर साल 150 से 200 टन खारक खाड़ी देशों के जरिए पहुंचती है। डीआरआई ने ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट के तहत 26 जून को 1115 मीट्रिक टन माल से भरे 39 कंटेनर जब्त किए थे। इन कंटेनरों में बड़ी मात्रा में सूखे खजूर (खारक) होने की जानकारी मिली थी।

दस्तावेजों में इन्हें दुबई (यूएई) से आया बताया गया, लेकिन जांच में माल की असल आवक पाकिस्तान के कराची पोर्ट की निकली। इन कंटेनरों की बाजार कीमत करीब 9 करोड़ रुपए आंकी गई। इन कंटेनरों से जुड़ी कुछ सप्लायर एंट्री इंदौर के व्यापारियों से मेल खा रही है, जो भारत की सबसे बड़ी खारक मंडी सियागंज थोक बाजार से जुड़े हैं।

पाकिस्तान से व्यापार पर प्रतिबंध
पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद, भारत सरकार ने 2 मई, 2025 से पाकिस्तान से आने या निर्यात होने वाले माल के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन पर व्यापक प्रतिबंध लगा दिया था। हालाँकि, भारत में पाकिस्तान से आयात पर कड़े प्रतिबंध के बावजूद, कुछ आयातक माल के मूल स्थान की गलत जानकारी देकर और संबंधित शिपिंग दस्तावेज़ों में हेराफेरी करके सरकारी नीति को दरकिनार करने का प्रयास करते हैं।

जांच से पता चला कि खारक को पहले पाकिस्तान से दुबई एक कंटेनर और जहाज़ के सेट पर ले जाया गया और बाद में भारत जाने वाले दूसरे कंटेनर और जहाज़ के सेट पर स्थानांतरित कर दिया गया था।