Film Reivew: केवल रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए कुली : द पावरहाउस

330

Film Reivew: केवल रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए कुली : द पावरहाउस

-डॉ प्रकाश हिन्दुस्तानी

प्रशंसकों के लिए यह फिल्म रजनीकांत के फ़िल्मी करियर के पचास साल होने का जश्न है। सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन ने इसे प्रोड्यूस किया है। जाहिर यह फिल्म रजनीकांत के लिए ही बनाई गई है। लेकिन अतिरेक हिंसक सीन के कारण इसे ए सर्टिफिकेट मिला है।

रजनीकांत की ‘कुली’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जो लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी एक मास-मसाला एंटरटेनर है, जिसमें थलाइवा का स्वैग, स्टाइल और करिश्मा पूरे जोर-शोर से नजर आता है। थलाइवा” का उपयोग खास तौर पर रजनीकांत के लिए किया जाता है, जिन्हें उनके प्रशंसक इस नाम से पुकारते हैं। यह उनके करिश्माई व्यक्तित्व, नेतृत्व और तमिल सिनेमा में उनके विशाल प्रभाव को दर्शाता है। प्रशंसकों के लिए “थलाइवा” सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि रजनीकांत के प्रति उनके प्यार, सम्मान और भक्ति का प्रतीक है। फिल्म की कहानी एक पूर्व कुली, देवराज ‘देवा’ (रजनीकांत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए खतरनाक तस्करी नेटवर्क और माफिया सरगना साइमन (नागार्जुन) से टकराता है। कहानी में कई ट्विस्ट, कैमियो और एक्शन सीक्वेंस हैं।

इसमें नागार्जुन खलनायक बने हैं। श्रुति हसन, सौबिन साहिर मुख्य रोल में हैं। पूजा हेगड़े का डांस और अंत में आमिर खान का कैमियो है। श्रुति का पूरा रोल डर के मारे भागने वाली लड़की का है जो केवल रोती, कांपती और भागती रहती है।

अगर आप रजनीकांत के भक्त नहीं हैं तो भूलकर भी मत जाइए। अझेलनीय।