
IOC Gas Pipeline Blast: बागपत में हड़कंप, यमुना नदी में हुआ विस्फोट ! देखिये video
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना नदी के पास स्थित आईओसी गैस पाइपलाइन जोरदार धमाके के साथ फट गई, जिससे नदी का पानी 35 फीट तक ऊपर तक उछल गया। हादसे के समय स्थानीय लोग और आसपास के गांवों के निवासी दहशत में आ गए, लेकिन समय रहते गैस सप्लाई बंद कर दी गई, जिससे बड़ा नुकसान और जनहानि टल गई।
यह घटना बागपत के काठा और मविकला गांव के पास हुई। पाइपलाइन इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की है और दादरी, नोएडा से होते हुए हरियाणा के पानीपत तक फैली हुई है। प्रारंभिक अनुमान है कि पाइपलाइन किसी भारी पत्थर या अत्यधिक दबाव के कारण फटी होगी।सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे।
देखिये वीडियो – https://www.facebook.com/share/r/14GgMd91gXf/

स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया और तुरंत कंपनी को सूचित कर पाइपलाइन बंद कर दी गई। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि पाइपलाइन की गैस सप्लाई बंद कर दी गई और किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद विशेषज्ञों की टीम पाइपलाइन की मरम्मत और तकनीकी जांच में जुटी हुई है। नदी में पानी के ऊंचे फव्वारे और धमाके की आवाज ने लोगों में डर पैदा कर दिया, लेकिन समय पर उठाए गए कदमों से बड़ा हादसा टल गया।
पाइपलाइन फटने के बाद नदी में उठे पानी के फव्वारे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। इस हादसे ने एक बार फिर यह याद दिलाया कि उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा में सतर्कता अत्यंत आवश्यक है, और समय पर उठाए गए कदमों से बड़े नुकसान को रोका जा सकता है.
Dahi Handi Festival: मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान एक गोविंदा की मौत हो गई और 30 अन्य घायल!




