गुलाब चक्कर महकेगा गजलकार दशोत्तर की गजलों की संगीतमय प्रस्तुति से! 

होगी चुनिंदा गजलों की लाइव आर्केस्ट्रा, गजलों को स्वरों से सजाएंगे सहायक कलाकार!

410

गुलाब चक्कर महकेगा गजलकार दशोत्तर की गजलों की संगीतमय प्रस्तुति से! 

 

Ratlam : शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित गुलाब चक्कर में संगीत साधना में लीन शहर के संगीत साधकों ने अपने ही शहर के गजलकारों की गजलों पर केन्द्रित कार्यक्रम की शुरुआत रविवार से की हैं। इसी तारतम्य में शहर के युवा गजलकार आशीष दशोत्तर की चुनिंदा गजलों की लाइव आर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुति 17 अगस्त रविवार को सायं 7 बजे होगी। आयोजन में प्रस्तुत की जाने वाली गजलों को संगीतबद्ध किया हैं, सुप्रसिद्ध संगीतकार अशफाक जावेदी ने। इन गजलों को अपने स्वरों से सजाएंगे जलज शर्मा, नयन सुभेदार, अशफाक जावेदी, संजय परसाई ‘सरल’, रानी शर्मा, अल्फिया खान, आशीष मेहता। आयोजन समिति ने शहर के सुधिजनों से उपस्थिति का आग्रह किया हैं!