Dial-112 Reached Indore : सायरन बजाते हुए जब 57 डायल-112 इंदौर की सड़कों से एक साथ निकली, तो सारा ट्रैफिक थम गया!  

ये गाड़ियां तैयार किए गए नए सिस्टम की फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल हैं, जो सुबह इंदौर पहुंची! 

665
Dial-112 Reached Indore

Dial-112 Reached Indore : सायरन बजाते हुए जब 57 डायल-112 इंदौर की सड़कों से एक साथ निकली, तो सारा ट्रैफिक थम गया!

Indore : अब किसी सहायता के लिए पुलिस को बुलाना हो, तो इसके लिए 112 नंबर पर कॉल करना होगा। इंदौर जिले के लिए 57 गाडिय़ां मिली हैं, जो सुबह सायरन बजाते हुए इंदौर की सडक़ों से गुजरकर डीआरपी लाइन पहुंची। सायरन बजाते गुजर रहीं इन गाडिय़ों को देखने के लिए हर व्यक्ति ठिठक कर रुक गया। ये गाड़ियां तैयार किए नए सिस्टम की फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (एफआरवी) हैं, जो आज सुबह इंदौर पहुंची।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को इसकी शुरुआत भोपाल में की। डायल-100 को आगे बढ़ाते हुए डायल-112 को एकीकृत, स्मार्ट और बहु आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा के रूप में स्थापित किया गया है। अब पुलिस (100), स्वास्थ्य/एम्बुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाईवे एक्सीडेंट रिस्पॉन्स (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098) जैसी सभी सेवाएं एक ही नंबर 112 से उपलब्ध होंगी।

डेटा एनालिटिक्स, रीयल-टाइम लोकेशन ट्रेकिंग भी इसमें उपलब्ध है। इस कुनबे में महिंद्रा कंपनी की बोलेरो नियो और स्कॉर्पियो शामिल हैं। डायल 100 में पहले सफारी शामिल थीं। अब बोलोरो नियो ग्रामीण इलाकों में, तो महिंद्रा स्कॉर्पियो शहरी क्षेत्रों में तैनात होंगी। मध्यप्रदेश पुलिस डायल 112 सेवा में 15 से 20 मिनट में त्वरित सहायता पहुंचाएंगी। इन गाड़ियों में आपात चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध होंगी!