Indore : खजराना इलाके में एक होम्योपैथी डॉक्टर ने एक महिला की प्रसूति करवा कर मां और बच्चे की जान जोखिम में डाल दी। बच्चा लकवे (Paralysis) का शिकार हो गया। परिजनों ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की। मामले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जांच की और दोषियों पर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है।
खजराना थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के अनुसार फरियादी शाहनीला परवेज की शिकायत पर आरोपी अल रहमान हॉस्पिटल के संचालक, डॉ स्वीटी और अन्य के खिलाफ इलाज में लापरवाही की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गर्भवती महिला ने गर्भावस्था के दौरान अल रहमान अस्पताल में सोनोग्राफी सहित अपनी जांच व इलाज करवाया था। बाद में प्रसूति भी वहीं पर करवाई। उसने बच्चे को जन्म दिया जिसकी पीठ पर बड़ा सा फोड़ा था।
उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर से इस बारे में बात की तो डॉक्टर सही जवाब नहीं दे पाए। उसका दोबारा इलाज किया तो बच्चे को लकवा हो गया। मामले में पीडि़त पक्ष ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस के अधिकारियों तक शिकायत की। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जांच में यह पाया कि डॉ स्वीटी होम्योपैथी डॉक्टर है, जबकि उसने एलोपैथी पद्धति से न केवल इलाज किया, बल्कि प्रसूति भी करवाई। उसके साथ ही अल रहमान अस्पताल के प्रबंधक और अन्य लोग भी विशेषज्ञता न होने के बावजूद इलाज करते रहे और मां-बेटे की जान खतरे में डाल दी। बच्चे को तो जीवन भर के लिए अपंग बना दिया। पुलिस अब डॉ स्वीटी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।