Independence Day : लघु उद्योग भारती, नमकीन एवं फूड इंडस्ट्रीयल पार्क के बेनर तले ध्वजारोहण!

1094

Independence Day : लघु उद्योग भारती, नमकीन एवं फूड इंडस्ट्रीयल पार्क के बेनर तले ध्वजारोहण!

Ratlam : शहर की महु-नीमच फोरलेन सालाखेड़ी स्थित वीर ऑटोमोबाइल पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लघु उद्योग भारती, नमकीन एवं फूड इंडस्ट्रियल पार्क इकाई रतलाम के तत्वावधान में उपाध्यक्ष रूपमन्यु मल्होत्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उद्योग जगत से जुड़े अनेक गणमान्य अतिथि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर MSME के सेवानिवृत्त उप-निदेशक प्रवीण आर जोशी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लस्टर अध्यक्ष धर्मेन्द्र मारू ने की।

WhatsApp Image 2025 08 18 at 3.57.04 PM

संस्था से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों में सचिव मनेन्द्र (रिंकू) कृष्णानी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाटीदार, कोषाध्यक्ष प्रवीण कसेरा, मीडिया प्रभारी विजय माहेश्वरी तथा कार्यकारिणी सदस्य महेश गोयल, नितिन खंडेलवाल, बाबूलाल प्रजापत, ओमप्रकाश त्रिवेदी एवं सदस्य, विशाल जाट, गौरव जैन, गोपाल राठौर, शांतिलाल, कीर्ति गहलोत, बलवंत सिंह वाघेला, शैलेन्द्र राठौर, बाबूलाल धाकड़, राज श्रीवास्तव, पुनमचंद चावड़ा, राजेश शर्मा, प्रवीण उपाध्याय, उमेश जाट एवं श्यामसुंदर सोकल आदि गणमान्यजन सहित अन्य उद्धोगपति बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी उपस्थित उद्योगपतियों एवं सदस्यों ने संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने हेतु अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन सचिव, मनेंद्र रिंकू कृष्णानी ने किया तथा आभार विजय माहेश्वरी ने माना!

WhatsApp Image 2025 08 18 at 3.57.05 PM