
Policeman Honored : हत्या का पर्दाफाश करने वाले 9 पुलिसकर्मी सम्मानित, पुलिस मुख्यालय ने दिया नकद पुरस्कार!
Bhopal : इंदौर में हुई एक हत्या का खुलासा करने और आरोपियों को सबूत के साथ गिरफ्तार करने पर पुलिस महानिदेशक ने चंदन नगर थाने के 9 पुलिसकर्मियों को 50 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया है।
घटना के अनुसार 10 अगस्त को इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान होने के बाद घटना में धारदार चाकू व अन्य साक्ष्य मिलने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस दल गठित किया गया।

जांच के दौरान तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों का उपयोग करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से जुड़े फुटेज और साक्ष्य खंगाले। जांच में जुटी टीम ने महज कुछ दिनों में तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल, आधार कार्ड, नकद राशि एवं अन्य सामग्री जब्त की गई। इस सफलता के लिए पुलिस दल की तकनीकी दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गई।
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देश पर मामले का खुलासा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया ल। चंदननगर थाने के उप निरीक्षक सोरस कुशवाह और प्रधान आरक्षक बलराम चौहान सहित 9 पुलिसकर्मियों को 3,000 से 8,000 रुपये तक की राशि प्रदान की गई।





