
Modified Silencer, बिना नंबर की स्कोडा कार को पुलिस ने किया जप्त!
ड्राइवर पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज!
Ratlam : SP अमित कुमार के निर्देश पर शहर में रात्रिकालीन गश्त एवं विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने इस अभियान के अंतर्गत असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इसी तारतम्य में स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने मंगलवार की रात्रि में गश्त के दौरान एक सफेद रंग की स्कोडा कार को पीछा करते हुए रोका गया जो तेज गति से लहराते हुए चलाई जा रही थी तथा जिसके साइलेंसर से अत्यधिक शोर (पटाखों जैसी आवाज) उत्पन्न हो रही थी। पुलिस ने स्कोडा ड्राइवर को रोककर पूछताछ की तो ड्राइवर ने अपना नाम अरबाज 29 पिता आसिफ सैयद निवासी मुंबई बोरीवली ईस्ट का बताया जो आम सड़क पर अत्यधिक खतरनाक एवं उतावलेपन से स्कोडा चलाकर अन्य वाहन चालकों एवं राहगीरों को गंभीर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न कर रहा था।
पुलिस ने ड्राइवर के विरुद्ध स्टेशन रोड थाने पर धारा 281 BNS, 112/183(1), 184 मोटर वाहन अधिनियम, 190(2), 77/177, 120/190(2) सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989, धारा 15 मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज करते हुए बिना नंबर की स्कोडा कार को जप्त किया गया।
रतलाम पुलिस आमजनों से अपील करती है कि सार्वजनिक मार्गों पर यातायात नियमों का पालन करें एवं वाहन संचालन के दौरान लापरवाही या खतरनाक ढंग से वाहन न चलाएं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी!





