
Raja Raghuvanshi Murder Case : चालान पेश करने से पहले सबूत तलाशने इंदौर आई शिलांग पुलिस की SIT टीम!
Indore : देशभर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में जांच कर रही शिलांग SIT की टीम मंगलवार को इंदौर पहुंची। टीम यहां मामले से जुड़े अन्य सबूत और आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर रही है। जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर को शिलांग पुलिस कोर्ट में चालान पेश करेगी।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस के पास तीन मोबाइल फोन की खरीद से जुड़े बिल मौजूद हैं। इस सिलसिले में इंदौर के कुछ दुकानदारों से भी पूछताछ की गई। वहीं, हत्याकांड से जुड़े जिन आरोपियों को मेघालय जेल में बंद किया गया है, उनके लिए कोई निजी वकील सामने नहीं आया। केवल आरोपी सोनम के लिए ही एक वकील नियुक्त किया गया।
गौरतलब है कि पहले राजा रघुवंशी के परिजनों की ओर से वकीलों ने आरोपियों की जमानत याचिकाओं का कड़ा विरोध किया था। मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम इस पूरे मामले की जांच इंदौर की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर कर रही है।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने शिलांग पुलिस के शहर आने की पुष्टि की। हालांकि, टीम द्वारा की जा रही जांच और संभावित कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच शिलांग पुलिस की निगरानी में चल रही है और इंदौर पुलिस सहयोग कर रही है।
शिलांग पुलिस राजा की हत्या की साजिश में इस्तेमाल मोबाइल फोन की डिटेल खंगाल रही है। जांच में पता चला कि हनीमून पर शिलांग जाने से पहले सोनम ने दो-तीन नए मोबाइल फोन और सिम खरीदी थी। इन मोबाइल से ही सोनम और उसके प्रेमी राज ने राजा की हत्या की साजिश रची थी।
शिलांग पुलिस ने इंदौर के पुलिस अधिकारियों से चर्चा में बताया कि सोनम के व्यवहार में कोई खास अंतर नहीं आया। जेल में भी सोनम रघुवंशी की मुस्कुराहट बनी हुई है। लगता है जैसे उसे हत्या करने के बाद भी कोई पछतावा नहीं है।





