
Income Tax Officers’ Meeting : इंदौर में आज से MP और CG के आयकर अधिकारियों का दो दिवसीय अधिवेशन!
Indore : आयकर विभाग के राजपत्रित अधिकारी संघ का 48वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन 21 और 22 अगस्त को इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। यह अधिवेशन होटल प्राइड होटल में आयोजित किया जा रहा है।
आयकर विभाग के मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ क्षेत्र के 400 से अधिक राजपत्रित अधिकारी इसमें भाग लेने के लिए इंदौर में पहुंच चुके है। इनकम टैक्स गैजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन (ITGOA) के तहत होने वाले इस अधिवेशन की नींव सन् 1933 में रखी गई थी।
प्रत्येक दो साल में ITGOA की आमसभा कराई जाती है, जिसमें आयकर विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा एवं मंथन किया जाता है एवं साथ ही साथ आयकर राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के विभिन्न राजनीतिक पदों के लिए चुनाव भी कराए जाते हैं।
अधिवेशन के पहले दिन आज 21 अगस्त को एसोसिएशन में चर्चा एवं मंथन के बाद शाम को उम्मीदवारों का नामांकन एवं 22 को ITGOA के चुनाव होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन एवं अधिकारियों के मिलन समारोह के साथ ही अन्य आयोजन भी किए जाएंगे।
22 अगस्त की शाम आयकर राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के चुनावों के नतीजे घोषित होंगे और इस दौरान ITGOA के शीर्ष नेतृत्व अधिकारी एवं आयकर विभाग के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।





