भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ हुआ देहदान,स्व. श्रीमती रमा को उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने दी श्रद्धांजलि

411

भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ हुआ देहदान,स्व. श्रीमती रमा को उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल: भोपाल में पहली बार राजकीय सम्मान के साथ देहदान सम्पन्न हुआ। किरण फाउंडेशन के सहयोग से भोपाल निवासी स्व. श्रीमती रमा (आयु 79 वर्ष) जिनके पुत्र श्री राजेश गुप्ता नेशनल अस्पताल भोपाल के मेडिकल संचालक हैं, का देहदान गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में कराया गया। इस अवसर पर राजकीय सम्मान के साथ पूरे विधि-विधान से देहदान प्रक्रिया सम्पन्न की गई। देहदान की इस पूरी प्रक्रिया में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन. सिंह और डॉ. संदीप ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

IMG 20250822 WA0198

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि देहदान सबसे बड़ा दान है। यह मानव जीवन को सेवा के माध्यम से अमर बना देता है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसे प्रेरणादायी कार्यों को सम्मान देने के लिए संकल्पित है। उन्होंने स्व. श्रीमती रमा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों को चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में अनुपम सहयोग देगा।

डीन डॉ. कविता सिंह ने कहा कि इस पहल से न केवल चिकित्सा शिक्षा को बल मिलेगा, बल्कि समाज में देहदान जैसे पुण्य कार्यों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।