
Additional Charge: IAS अधिकारी चंद्रशेखर कुमार को मिला संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में उड़ीसा के डर के 1992 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव चंद्रशेखर कुमार को संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने संसदीय कार्य मंत्रालय के वर्तमान सचिव निकुंज बिहारी ढल (IAS:1993:OR) की 23 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक की छुट्टी के दौरान इस व्यवस्था को मंज़ूरी दी है ।





