IAS संजय गर्ग भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के OSD नियुक्त 

618

IAS संजय गर्ग भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के OSD नियुक्त 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में केरल के 1994 बैच के IAS अधिकारी संजय गर्ग को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का OSD नियुक्त किया गया है। वे 1 नवंबर, 2025 को महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे और प्रमोद कुमार तिवारी की सेवानिवृत्ति के बाद उनका स्थान लेंगे।

वरिष्ठ IAS अधिकारी संजय गर्ग वर्तमान में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE) के अतिरिक्त सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR ) के सचिव के रूप में कार्यरत हैं , को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में विशेष ड्यूटी अधिकारी (OSD) के रूप में नियुक्त किया गया है।

वे 31 अक्टूबर, 2025 को BIS के वर्तमान DG प्रमोद कुमार तिवारी (IAS: 1991:AM) की सेवानिवृत्ति के बाद 1 नवंबर, 2025 को सचिव के पद और वेतन में BIS के महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे ।

गौरतलब है कि गर्ग 24 अगस्त, 2021 से आईसीएआर में कार्यरत हैं । इस साल की शुरुआत में, 13 मई, 2025 को , कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया था, जिससे उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 24 अगस्त, 2026 तक बढ़ गई । हालाँकि, इस नई नियुक्ति के साथ, वे तिवारी की जगह BIS में चले जाएँगे।