
एक आवारा कुत्ते और तेंदुए के बीच भिड़ंत हो गई ,फिर देखिये क्या हुआ
नासिक: कुत्ते इन दिनों सारे देश में छाये हुए हैं ,मीडिया ,कोर्ट परिसर ,रील ,चर्चाएं और देश दो खेमों में कुत्तों की वजह से बंटा हुआ है ,कुत्ते देश की राष्ट्रीय विमर्श का विषय है इसी सबके बीच एक वीडियो वायरल है। महाराष्ट्र के नासिक में एक आवारा कुत्ते और तेंदुए के बीच भिड़ंत हो गई।यह घटना नासिक के निफाड़ क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां इस हफ्ते की शुरुआत में एक तेंदुआ भटककर इंसानी बस्ती में पहुंच गया. अंजान और खतरनाक मेहमान को देखकर इलाके के आवारा कुत्ते सतर्क हो गए.
इस ‘लड़ाई’ में कुत्ते ने तेंदुए को ‘हरा’ दिया और उसे 300 मीटर तक घसीटता रहा। यह घटना नासिक के निफाड़ में घटी और इस लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना इस हफ़्ते की शुरुआत में हुई जब एक तेंदुआ भटककर इलाके में आ गया। कुत्ते ने आक्रामक पलटवार किया और तेंदुए को पकड़ लिया और उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
महाराष्ट्र के नासिक में एक आवारा कुत्ते और तेंदुए के बीच भिड़ंत हो गई। कुत्ते ने तेंदुए को पकड़ लिया और काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हालांकि किसी तरह से तेंदुआ खुद को बचाकर भाग निकला। pic.twitter.com/vd5I2tTZtz
— Swaraj Srivastava (@SwarajAjad) August 22, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुत्ते के अचानक हमले का सामना न कर पाने के कारण तेंदुआ आखिरकार खुद को छुड़ाकर भाग गया। हालाँकि हमलावर कुत्ते को भीषण संघर्ष करना पड़ा, फिर भी वह बच गया। इलाके में किसी भी निवासी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा।
तेंदुआ घायल होने के बाद पास के खेतों में चला गया। वन अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जानवर को चिकित्सा की आवश्यकता है या नहीं, लेकिन उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके के ग्रामीण और पालतू जानवर सुरक्षित हैं।
नासिक की यह घटना आवारा कुत्तों पर चल रही राष्ट्रीय बहस के दौरान हुई है, जो शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गई। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की विशेष पीठ ने दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों के बाड़ों में टीकाकरण वाले आवारा कुत्तों को छोड़ने पर रोक लगाने वाले अपने पहले के निर्देश में संशोधन करते हुए इस प्रतिबंध को “बहुत कठोर” बताया।
Tigers in bhopal-VIDEO वायरल: भोपाल में संस्कार वैली स्कूल के पास सड़क पर दिखा बाघ




