
सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल को लगाया 56 भोग!
Ratlam : सिंधी समाज द्वारा शहर के कालिका माता मंदिर परिसर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर सिंधु सेना श्री लाल सांई चालिहा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित चालीस दिवसीय चालिहा महोत्सव के तहत भगवान श्री झूलेलाल को 56 भोग लगाया। समाज के वरिष्ठ सदस्य रमेश चोयथानी ने बताया कि सिंधी समाज द्वारा भगवान श्री झूलेलाल को छप्पन भोग की सेवाएं अलग-अलग परिवारों द्वारा दी गई। छप्पन भोग की सजावट राजाराम मोतियानी द्वारा की गई। इसी कड़ी में बहिराणा साहेब का आयोजन के साथ ही बच्चों के लिए धार्मिक आयोजन भी किए गए। चालीस दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन बहिराणा साहेब के साथ ही विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा हैं। बहिराणा साहेब के आयोजन के तहत समाजजनों द्वारा भक्ति गीतों पर भगवान झूलेलाल की स्तुति वंदना की गई। भजनों की प्रस्तुति विनोद छेतिया तथा श्रृंगार एवं आरती सेवा मनोहर पुजारी ने की

कार्यक्रम में राजाराम मोतियानी, सिंधी पंचायत अध्यक्ष आर के सतवानी, राम लालचंदानी, बाबा घनश्यामदास कल्याणी, रमेश चोयथानी, मुरली अवतानी, हरीश करमचंदानी, हाशु कल्याणी, रोहित बदलानी, महिला मण्डल की सुनीता अवतानी, नीता ईसरानी, नेहा कल्याणी सहित बड़ी संख्या में समाजजनों उपस्थिति रहें!





