
Morena पुलिस में विवाद: इंस्पेक्टर ने SP पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, दिया इस्तीफा
Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर रामबाबू यादव ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ को अपना इस्तीफा सौंप दिया। रामबाबू यादव ने इस्तीफा देने के साथ ही एसपी पर प्रताड़ना और अपमान का खुलकर आरोप लगाया, जिससे पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।
इंस्पेक्टर रामबाबू यादव पहले जौरा थाने के प्रभारी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में जौरा कस्बे के नजदीक अलापुर ग्राम पंचायत के सरपंच के घर करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गहनों और नकदी की डकैती हुई थी। इसके बाद इंस्पेक्टर को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया था।
इस्तीफा देते समय रामबाबू यादव ने कहा कि वे अब पुलिस सेवा में बने नहीं रहना चाहते क्योंकि उन्हें नियमित रूप से अपमान और बेइज्जती झेलनी पड़ रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि काम करने के लिए माहौल ठीक नहीं है। इस्तीफा सौंपने के बाद वे शनिष्चरा मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की।
यह मामला मुरैना पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है, और पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। आगामी दिनों में इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई पर जिले में निगाहें टिकी हैं।





