Cyber fraud से बचाव के लिए MP पुलिस में जारी की एडवाइजरी, पार्ट टाइम जॉब और डिजिटल ठगी से सतर्क रहें  

जानिए व्हाट्सएप पर किस फाइल से है खतरा

482

Cyber fraud से बचाव के लिए MP पुलिस में जारी की एडवाइजरी, पार्ट टाइम जॉब और डिजिटल ठगी से सतर्क रहें  

राजेश जयंत की रिपोर्ट

Cyber fraud से बचाव के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने जरूरी एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से आग्रह किया गया है कि वे पार्ट टाइम जॉब और डिजिटल ठगी से सतर्क रहें।

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण श्री अनुराग के निर्देशानुसार झाबुआ SP पदम विलोचन शुक्ल व अलीराजपुर SP भगवत सिंह विरदे ने साइबर ठगी से बचाव के लिए जनता को महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।

IMG 20250823 WA0151

इसमें साइबर ठगों द्वारा “पार्ट टाइम जॉब” और ऑनलाइन काम के नाम पर होने वाली ठगी से लेकर फर्जी कॉल और मैलवेयर के खतरों के बारे में सावधानी बरतने की अपील की गई है।

**पार्ट‑टाइम जॉब के नाम पर झांसे से बचें**  

टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर ठग “पार्ट टाइम जॉब” या “टास्क पूरा करने” के फर्जी ऑफर देकर पैसे ऐंठ रहे हैं। ऐसे किसी भी लालच भरे ऑफर पर क्लिक न करें और अनजान लिंक से दूर रहें।

**WhatsApp APK फाइल से खतरा**  

WhatsApp ग्रुप में भेजी गई APK फाइल को डाउनलोड करना मोबाइल में मैलवेयर घुसाने का रास्ता खोल सकता है, जो आपकी बैंकिंग ऐप्स को हैक कर सकता है। ऑटो डाउनलोड विकल्प हमेशा बंद रखें।

**डिजिटल अरेस्ट स्कैम से सावधानी**  

ठग फर्जी वीडियो कॉल करके खुद को CBI या पुलिस अधिकारी बताते हैं और डराकर पैसे मांगते हैं। ऐसी कॉल्स से घबराएं नहीं और बिना पुष्टि के पैसे न भेजें।

**AI वॉइस स्कैम अलर्ट**

AI तकनीक का इस्तेमाल कर वे आपके परिवार वालों की आवाज़ में भी कॉल कर सकते हैं, इसलिए पहले कॉलर की पहचान जरूर जांचें।

**बच्चों की गिरफ्तारी की झूठी खबर**  

बच्चों जो बाहर पढ़ाई कर रहे हैं, उनके नाम पर गिरफ्तारी का झूठा डर दिखाकर भी पैसा मांगने वाले ठग सक्रिय हैं। ऐसे में शांति से पहले खुद बच्चों या संबंधित कॉलेज से संपर्क करें।

**बैंक डिटेल्स न साझा करें**  

किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक की यूजर आईडी, पासवर्ड, ATM नंबर, पिन, CVV या OTP कभी न दें। बैंक कभी भी फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगता।

**सोशल मीडिया सुरक्षा**  

प्रोफाइल पिक्चर लॉक करें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें और मोबाइल पर अनजान ऐप्स को जरूरी परमिशन न दें।

**ब्लैकमेल और अश्लील वीडियो से सतर्क रहें**  

साइबर अपराधी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए युवाओं को फंसा कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हैं। निजी जानकारी या वीडियो साझा करने से बचें।

**फ्रॉड होने पर तुरंत संपर्क करें:**  

– राष्ट्रीय हेल्पलाइन: 1930

– वेबसाइट: www.cybercrime.gov.in

– साइबर सेल झाबुआ हेल्पलाइन: 70491 40517, डायल करें 112

*सावधान रहिए, जागरूक रहिए और दूसरों को भी साइबर ठगी से बचाइए।*