
Weather Today: जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश, आज रात विकराल होगा चक्रवात, बंगाल की खाड़ी में 27 अगस्त तक भारी बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर – पूर्व भारत की ऊपरी सतह पर बड़ा गोलाकार बादलों का घेरा असम, अरुणाचल से लेकर बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान, पंजाब से होकर जम्मू कश्मीर, लद्दाख से फिर तिब्बत का चक्कर लगा रहा है। आज जम्मू कश्मीर में भारी से भारी बारिश का अंदेशा है। असर लद्दाख, उत्तरी हिमाचल प्रदेश तक रहेगा। राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में भी बारिश होगी।
उड़ीसा में भारी बारिश और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना में सामान्य बारिश होगी।
मध्य प्रदेश में आज उत्तर पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होगी। ग्वालियर, दतिया, रीवा, सतना, छतरपुर, सीधी, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर में भारी बारिश की संभावना है। शेष हिस्सों में बादल बारिश की स्थिति रहेगी। कल इंदौर, भोपाल, देवास में भी भारी वर्षा की संभावना है।
*चक्रवात काजीकी आ पहुंचा भारत के नजदीक*
भारत की पूर्वी दिशा में आ रहा चक्रवात, जिसका असली नाम काजीकी है, आज शाम 140 km प्रति घंटे की रफ्तार में बदल कर कल और उग्र होकर 150 km की गति में बदल जाएगा। वियतनाम, कंबोडिया, लाओस में भारी तूफानी बारिश होगी और कल थाईलैंड, बैंकाक के साथ लाओस की राजधानी वियनतियाने चपेट में होंगे। वियनतियाने आकर मंगलवार को चक्रवात बिखर जाएगा। चक्रवात के चलते बंगाल की खाड़ी में भारी बारिश 23 से 27 अगस्त तक होगी। पोर्ट ब्लेयर गिरफ्त में होगा।





