
ताश खेलने वाले लिपिक को कलेक्टर ने किया दंडित
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन की कलेक्टर ने जिला कोषालय के क्लर्क को कार्यालयीन समय में कंप्यूटर पर ताश का खेल खेलने पर दंडित किया है।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने जिला कोषालय के क्लर्क राजेंद्र बडोले के विरुद्ध शास्ति अध्यारोपित कर इसे सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने के निर्देश भी दिए हैं।
जिला कलेक्टर कार्यालय में किसी मामले में आवेदन करने आए दो लोगों ने राजेंद्र बडोले को कंप्यूटर पर ताश का खेल खेलते देखा था, और उन्होंने उनके इस कृत्य को मोबाइल में कैद कर लिया था। उनके सोशल मीडिया पर इसे वायरल करने पर जिला कलेक्टर मामले का संज्ञान लिया और इसे मध्य प्रदेश सिविल सर्विस कंडक्ट रूल्स 1966 के तहत इसे अनुशासनहीनता और कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए और बडोले को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे।
एक अन्य मामले में जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में रील्स बनाने के मामले में सब रजिस्ट्रार हरजीत ठाकुर के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव आईजी स्टैंप व रजिस्ट्रेशन भोपाल को भेजा गया था। इस मामले में आईजी स्तर पर कार्रवाई होना है।
इसके अलावा डीआईजी स्टैंप एन्ड रजिस्ट्रेशन इंदौर ने ठाकुर को शो काज नोटिस देकर दो दिन में अपना उत्तर प्रस्तुत करने को कहा था।





