Sarafa Chowpatty Controversy : जहां है, वहीं रहेगी सराफा चौपाटी, खान-पान का समय 10 बजे से होने पर सहमति! 

चाट चौपाटी एसोसिएशन और सराफा एसोसिएशन में समय और सफाई पर सहमति बनी!  

1806

Sarafa Chowpatty Controversy : जहां है, वहीं रहेगी सराफा चौपाटी, खान-पान का समय 10 बजे से होने पर सहमति! 

Indore : दुनियाभर में प्रसिद्ध इंदौर की सराफा चौपाटी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सराफा व्यापारियों की आपत्ति थी कि सराफा में 7 बजे से खान-पान की दुकानें लग जाती है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। उनका विरोध नगर निगम तक पहुंचा और यहां की 120 दुकानों को हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया। ऐसी स्थिति में नुकसान साफा चौपाटी को ही होना था। लेकिन, दोनों संगठनों में समय और सफाई पर सहमति बन गई और फ़िलहाल सराफा चौपाटी को हटाए जाने का मुद्दा टल गया।

पिछले कुछ दिनों से यहां की 120 दुकानों को हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया था। सराफा एसोसिएशन का कहना है कि 80 पारंपरिक खानपान की दुकानों को छोड़कर बाद में लगी 120 दुकानों को हटाया जाए। यहां की 80 पारंपरिक दुकानों को छोड़कर बाद की अवैध 120 दुकानों को 1 सितंबर से हटाया जाना तय हो गया था। सराफा में सुरक्षा स्वच्छता और अन्य मुद्दों के तहत एसोसिएशन ने यह फैसला किया था।

सराफा एसोसिएशन की इस मांग के बाद नगर निगम ने जांच की और बीते दिनों चौपाटी के 80 दुकानदारों को ही खान-पान की दुकान लगाने की अनुमति दी। 1 सितंबर से अन्य 120 दुकानदारों को दुकान हटाने के लिए कह दिया गया था। चौपाटी की इन दुकानों से सराफा के कई कारोबारियों को अच्छा खासा किराया आता है।

चाट चौपाटी पर जल्दी दुकान लगाने वालों से सराफा कारोबारियों को समस्या है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि चौपाटी के चक्कर में सोने-चांदी की दुकानें शाम को जल्दी बंद करने से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बड़ी संख्या में गैस टंकियों के इस्तेमाल से रातभर आगजनी की आशंका बनी रहती है। शाम 7 बजे से ही दुकानें लगने से ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। कारोबारियों की मांग है कि सराफा में कारोबार कम से कम रात 10 बजे तक तो चलना ही चाहिए।

IMG 20250824 WA0065

रात 10 के बाद पर सहमति 

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी ने कई बार सराफा व्यापारियों से चर्चा की। सोनी ने उन्हें अपनी दुकान के सामने खान-पान की दुकान लगा रहे व्यापारियों को हटाने का आग्रह किया। हालांकि अब दुकानों को हटाने की बात पर सहमति बनती नजर नहीं आई। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि चौपाटी का बाजार 10 बजे बाद लगने पर सहमति बन रही है। दुकानों को हटाने पर अभी सहमति नहीं बनी है। हमारी मांग तो यही है कि पूरी चौपाटी हटना चाहिए। सुरक्षा और स्वच्छता के मुद्दे पर भी हम पूरी तरह सख्त हैं। इसमें लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।

चाट चौपाटी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गुप्ता ने कहा कि जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करेंगे। बाजार की सुरक्षा, समय पर दुकान लगाना और स्वच्छता का ध्यान रखना प्रमुख मुद्दे हैं। हम इन सभी मांगों पर पूरा काम करेंगे। अभी दुकानें लगने का समय 9 बजे है। लेकिन, कुछ दुकानदार जल्दी दुकान लगा लेते हैं। हम दुकान लगाने का जो भी समय तय होगा उसी पर दुकानें लगाएंगे ताकि किसी के कामकाज में बाधा न आए।