
ग्रामीणों के अनूठे विरोध के बाद हटाए गए रोजगार सहायक, जांच के भी आदेश
खरगोन : मुक्तिधाम के अभाव में ग्राम पंचायत के भवन के सामने चिता सजाने का अनूठा विरोध रंग लाया है। मुक्तिधाम पूरा न कर कथित भ्रष्टाचार के मामले में जांच बिठा दी गई और रोजगार सहायक को हटा दिया गया।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाल खेड़ा में हुए अनोखे विरोध के बाद आज एक कर्मचारी पर गाज गिरी है। इसके अलावा जांच भी बैठा दी गई है।

जिला पंचायत के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आकाश सिंह ने आदेश जारी कर कार्रवाई के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि लाल खेड़ा के शांति धाम में की गई अनियमिता और लापरवाही के संबंध में रोजगार सहायक जगदीश पंचोले को तत्काल शासकीय कार्यों से हटाया दिया गया है।
जगदीश पंचोले के पास रोजगार सहायक और पंचायत सचिव का प्रभार था। अब इस मामले की विस्तार से जांच जिला पंचायत की एक अधिकारी के द्वारा की जाएगी और प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रस्तुत किया जाएगा। प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गौरतलब है कि एक वृद्ध महिला की मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने शेड युक्त श्मशान घाट नहीं होने के चलते प्रशासन को सबक सिखाया था। इसके लिए उन्होंने अनूठी तरकीब अपनाते हुए उसे शव को ग्राम पंचायत भवन के सामने ले जाते हुए चिता की लड़कियां सजा दी थी।
इस घटना से हड़कम्प मच गया था और आला अफसर दौड़े दौड़े लाल खेड़ा पंचायत में पहुंचे थे। चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जनपद पंचायत के 15 दिन में निर्माण कार्य पूरा कराए जाने के आश्वासन के बाद उन्होंने शव हटाया था।





